#6 डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), 178 रन
इस लिस्ट में 6ठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। इन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत रन बनाये है। वॉर्नर ने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 133 गेंदो में 178 रन बनाए थे।
वॉर्नर के उस पारी में 19 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 417 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 142 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच को 275 रनो से जीत लिया था। वार्नर ने अबतक वनडे में 4000 से ज्यादा रन बनाए है जिसमे 14 शतक भी शामिल है।
#5 सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज), 181 रन
वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में 5वे स्थान पर है। एक दौर था जब पूरे विश्व क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम का दबदबा था। सर विवियन रिचर्ड्स ने 1987 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 125 गेंदो का सामना करते हुए 181 रन बनाए थे।
उस पारी में 16 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज की टीम ने उस मैच में 360 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 169 रन ही बना पाई थी।
#4 सौरव गांगुली (भारत), 183 रन
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। गांगुली विश्व के सबसे सफल बाए हाथ के बल्लेबाजो में से एक थे। इन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 158 गेंदो में 183 रन की पारी खेली थी।
उस पारी में 17 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे। उस मैच में राहुल द्रविड़ ने भी शतकीय पारी खेली थी। इन दोनों की मदद से भारतीय टीम ने 373 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 216 रन पर ऑल आउट हो गयी थी।