Virat Kohli Records Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में भारत के लिए बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने बड़ी भूमिका निभाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मेन इन ब्लू के लिए सभी पांच मैच खेले और एक शतक एवं एक अर्धशतक की मदद से 218 रन बनाए। किंग कोहली ने शतकीय पारी 23 फरवरी को दुबई में खेले गए ग्रुप ए के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 98 गेंदों पर 84 रन बनाए। टूर्नामेंट के दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े। इस आर्टिकल में हम उन 8 बड़े रिकॉर्ड्स की बात करेंगे, जो विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तोड़े।
8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
कोहली ने 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 27,483 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। अब तक खेले गए 550 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 27,599 रन हैं।
7. आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली अब आईसीसी के वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद हासिल की।
6. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
चैंपियंस ट्रॉफी के 9 संस्करण खेले जा चुके हैं और सिर्फ विराट कोहली ही इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली है। कोहली ने ये मुकाम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हासिल किया।
5. वनडे में सबसे सफल भारतीय फील्डर
विराट कोहली ने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन के 156 कैच के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया था और वनडे में भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए। कोहली अब तक 161 कैच लपक चुके हैं।
4. वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 100 रनों की पारी के दौरान कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। कोहली ने 299वें मैच की 287वीं पारी में 14,000 रनों का आंकड़ा पार किया, जबकि तेंदुलकर ने 359वें वनडे की 350वीं पारी में यही उपलब्धि हासिल की थी।
3. आईसीसी इवेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली ने भारत के लिए नौ ICC फाइनल (2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 T20 वर्ल्ड कप, 2 WTC और 3 चैंपियंस ट्रॉफी) खेले हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। रोहित शर्मा भी कोहली के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर काबिज हैं।
2. ICC इवेंट में संयुक्त रूप से सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली और रोहित शर्मा रविवार (9 मार्च) को चार ICC खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। कोहली 2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2024 में टी20 वर्ल्ड कप और 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने वाली भारतीय टीमों के स्क्वाड का हिस्सा थे।
1. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली अब चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज था। कोहली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के 18 मैचों में 747 रन हैं।