#4 टेस्ट मैच में मांकडिंग
वीनू मांकड़ और बिल ब्राउन वाली घटना के अलावा इस प्रकार के टेस्ट क्रिकेट में 3 घटनाएं और देखने को मिलती है।
वेस्टइंडीज के चार्ली ग्रिफ़िथ ने 1959/60 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई इऑन रेडपथ को मांकडिंग द्वारा आउट किया।इस प्रकार से आउट होने वाले रेडपथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने। ऐसी ही एक अन्य घटना में, साल 1977-78 में न्यूजीलैंड के डेरेक रैंडल, इंग्लैंड के इवेन चैटफील्ड द्वारा 'मांकडिंग’ से आउट हुए।
टेस्ट मैच में आखिरी बार इस प्रकार का आउट 1978/79 में पर्थ में देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के ओसी एलन ने पाकिस्तान के सिकन्दर बख्त को मांकडिंग किया।
#5 मुरली कार्तिक द्वारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मांकडिंग
मुरली कार्तिक ने दो बार मांकडिंग के द्वारा प्रथम श्रेणी में विकेट लिया है। साल 2012 में सरे की ओर से खेलते हुए कार्तिक ने सोमरसेट के एलेक्स बुरो को मांकडिंग से आउट किया। जबकि साल 2013 में कार्तिक ने रेलवे की ओर से खेलते हुए बंगाल के संदीपन दास को मांकडिंग से आउट किया था।