#6 वनडे में मांकडिंग
अब तक चार बार वनडे मैचों में मांकडिंग की घटना देखने को मिली है, जिसमे हाल ही में बटलर-सेनानायके वाली घटना भी सम्मिलित है। सबसे पहले 1974/75 में ग्रेग चैपल ने वनडे में यह कृत्य इंग्लैण्ड के ब्रायन लकहर्स्ट के साथ किया। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान नॉन स्ट्राइकर क्रीज से बाहर ब्रायन लकहर्स्ट की गिल्लियां बिखेरी।
न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज दीपक पटेल ने 1992/93 में मांकडिंग से ज़िम्बाब्वे के ग्रांट फ्लॉवर को आउट किया। इसके बाद कपिल देव ने भी मांकडिंग के जरिये विकेट लिया,उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पीटर क्रिस्टन को आउट किया।
#7 अश्विन- थिरुमाने और मांकडिंग
भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 'कॉमनवेल्थ बैंक' सीरीज 2011/12 में श्रीलंका के लाहिरू थिरुमाने के खिलाफ ऐसा ही कृत्य किया।
अपनी गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने नॉन स्ट्राइकर क्रीज़ से बाहर निकल चुके लाहिरू थिरुमाने की गिल्लियां बिखेर दी और आउट की अपील की। अंपायर ने थिरुमाने को सीधे आउट नहीं दिया,उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (जो मैच के लिए कप्तान भी थे) से परामर्श किया। जिसके बाद में भारत ने खेल भावना को ध्यान में रखते हुए यह अपील वापस ले ली।