#2 सैम करन
पिछले साल की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने इस आलराउंडर खिलाड़ी को 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। यही नहीं उन्होंने अपने आपको साबित करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार हैट्रिक भी ली थी। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम इस खिलाड़ी को लेकर भी यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 2020 की नीलामी में सैम करन एक बार फिर से करोड़ों रुपए की बोली हासिल कर सकते हैं।
#1 जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के आलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही नीशम ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 106 मैचों में 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके बावजूद यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि नीशम ने क्रिकेट की इस सबसे बड़ी लीग में केवल 4 मैच ही खेले हैं। अब इस शानदार प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह इस बार की नीलामी में बड़ी बोली हासिल कर सकते हैं।