एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत 1971 में हुई थी और तब से लेकर अभी तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कई तरह के रिकॉर्ड बने। वनडे क्रिकेट में जहाँ टीमों ने अभी तक 20 बार 400 से ऊपर का स्कोर बनाया है, वहीं 55 बार टीमें 80 से कम से स्कोर पर भी ऑल आउट हुई हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में दो सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड (481/6 एवं 444/3) के नाम है।
अगर बात छोटे स्कोर की करें तो इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे और यूएसए के नाम है। दोनों टीमें सिर्फ 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके अलावा 7 बार और टीमें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 50 से कम के स्कोर पर ऑल आउट हो चुकी हैं।
आइये नज़र डालते हैं 9 ऐसे मौकों पर जब वनडे में टीमें 50 से कम से स्कोर पर ऑल आउट हो गई:
कनाडा (45 vs इंग्लैंड, 1979)
1979 वर्ल्ड कप में ग्रुप ए के मैच में इंग्लैंड का सामना कनाडा के खिलाफ मैनचेस्टर में था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम 40.3 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। क्रिस ओल्ड (10-5-8-4) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
नामीबिया (45 vs ऑस्ट्रेलिया, 2003)
2003 वर्ल्ड कप में पूल ए के एक मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना नामीबिया के खिलाफ पोचेफस्ट्रूम में था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 301/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम 14 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ग्लेन मैक्ग्रा ने सिर्फ 15 रन देकर 7 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
यह भी पढ़ें - 3 खिलाड़ी जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा वनडे खेलने का रिकॉर्ड बनाया