Aaditya Thackeray Statement on Bangladesh Cricket Team India Tour: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर आई है। टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है। लेकिन भारत में कई जगहों पर बांग्लादेश टीम का जमकर विरोध हो रहा है और मांग उठ रही है कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह का क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए। इस कड़ी में शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने बांग्लादेश टीम की मेजबानी करने के लिए बीजेपी सरकार और बीसीसीआई पर निशाना साधा है।
आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेश दौरे को करवाने के लिए BCCI की आलोचना की
शिवसेना इस मुद्दे को उठाने वाली पहली पार्टी है। ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के ऊपर जिस तरह से जुल्म हुआ, उसे सभी ने देखा। इसके बावजूद भारतीय टीम बांग्लादेश से क्रिकेट खेलना चाहती है।
शिवसेना नेता ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया और लिखा, 'बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आई है और बीसीसीआई उनके लिए लाल कालीन बिछा रहा है। मैं विदेश मंत्रालय से यह जानना चाहता हूं कि क्या बांग्लादेश में हिंदुओं को पिछले 2 महीनों में हिंसा का सामना करना पड़ा है, जैसा कि कुछ मीडिया फ्रंट, सोशल मीडिया पर हमें दिखाया गया है और क्या ये सच है? अगर ये सच है तो केंद्र सरकार पर उनके दौरे की अनुमति देने के लिए कौन दबाव बना रहा है।'
ठाकरे ने आगे पूछा कि अगर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है तो बीजीपी पार्टी की केंद्र सरकार बांग्लादेश को भारत का दौरा करने की अनुमति क्यों दे रही है? अगर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमला करने की खबरें फर्जी हैं, तो क्या ये चुनाव जीतने के लिए समुदायों के बीच नफरत फैलाने का बीजीपी पार्टी का पैंतरा है।
गौरतलब हो कि इससे पहले हिन्दू महासभा द्वारा भी बीसीसीआई से इस दौरे को रद्द करने की मांग की गई थी और उन्होंने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को भी दखल देने की अपील की थी। हालांकि, बांग्लादेश के इस दौरे के रद्द होने की कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही।