पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक और शतक लगाएंगे। राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने करियर के 100वें मैच में शानदार शतक बनाया था और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया था। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली थी। इस मैच को लखनऊ की टीम ने 18 रन से जीतने में कामयाबी पाई थी।
लखनऊ की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आज टूर्नामेंट में उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगा, जो उनके कप्तान राहुल की पुरानी टीम भी है।
मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने राहुल से शानदार फॉर्म को बरकरार रखने की उम्मीद जताई है। उन्होंने LSG के कप्तान की तारीफ़ करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ एक मैच में तीन भूमिकाएँ निभाईं - ओपनिंग बल्लेबाज, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और फिनिशर। वह असाधारण फॉर्म में हैं। वह एक शतक से संतुष्ट नहीं होगा। जोस बटलर ने दो शतक जड़े हैं, आप राहुल से भी यही उम्मीद कर सकते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में उनमें वह गुण है। आप निश्चित रूप से KLR से और बड़े स्कोर की उम्मीद करेंगे।
क्विंटन डी कॉक को लेकर भी आकाश चोपड़ा ने दी प्रतिक्रिया
केएल राहुल के जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन वह निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने पिछले तीन मैचों में अपनी टीम के लिए 80, 39 और 24 के स्कोर बनाये हैं। लखनऊ की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए चोपड़ा ने कहा,
क्विंटन डी कॉक पिछले कुछ मैचों से अच्छा नहीं कर पाए हैं। वह अच्छे स्कोर के लिए बेचैन होंगे। (मनीष) पांडे वापस आ गए हैं और फॉर्म में दिख रहे हैं। मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाजी की। आयुष बदोनी, दीपक हूडा, जेसन होल्डर और क्रुणाल पांड्या के साथ बल्लेबाजी में काफी गहराई है।
हालाँकि दिग्गज कमेंटेटर ने गेंदबाजी विभाग में जरूर चिंता जाहिर की है। उनका मानना है कि मुख्य गेंदबाजों का खराब दिन होने पर टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा,
LSG के लिए एक मुद्दा यह है कि डेथ ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा? उनके पास मुख्य गेंदबाज के रूप में अवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई हैं। फिर, वे ऑलराउंडर पर निर्भर हैं। जेसन होल्डर विकेट लेते हैं लेकिन वह आपके प्रमुख गेंदबाज नहीं हैं।