"मुझे अभी भी उम्मीद है कि संजू सैमसन बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं"

Nitesh
संजू सैमसन
संजू सैमसन

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि संजू सैमसन के ऊपर उन्हें पूरा भरोसा है और उनका अभी भी मानना है कि वो बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। उनके मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन और शिखर धवन के ऊपर भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार होगा।

संजू सैमसन दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान फ्लॉप रहे। उन्होंने 13 गेंद पर केवल सात रन बनाए और खुद को मिले एक और मौके को गंवा दिया। संजू सैमसन लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल होते रहे हैं। 9 मैचों के बाद उनका सर्वाधिक टी20 स्कोर 27 रन है। इससे पता चलता है कि अभी तक वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

संजू सैमसन को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर प्रतिक्रिया दी और उनका बचाव किया।

उन्होंने कहा "शिखर धवन जिस समझदारी के साथ बैटिंग कर रहे हैं उन्हें वैसी ही बैटिंग करनी होगी। मुझे अभी भी उम्मीद है कि संजू सैमसन बेहतरीन बल्लेबाजी करेंगे। वो उस पोजिशन में बैटिंग नहीं कर रहे हैं जिसमें कंफर्टेबल हैं। अभी तक उन्होंने केवल 9 ही मुकाबले खेले हैं और आपको उन प्लेयर्स से उम्मीदें ज्यादा होती हैं जिनके बारे में आपको पता होता है कि उनके अंदर क्षमता है। संजू सैमसन के पास परफॉर्म करने की क्षमता है। दूसरे प्लेयर्स के मुकाबले उनके पास ज्यादा अनुभव है। भले ही उनके पास इंटरनेशनल लेवल का अनुभव ना हो लेकिन आईपीएल का अनुभव काफी ज्यादा है। वो लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं और अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं। मुझे उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।"

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में शिखर धवन और संजू सैमसन भारतीय टीम की बैटिंग के दो मजबूत स्तंभ होंगे। ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल और नीतीश राणा जो रन बनाएंगे वो एक बोनस होगा। अगर धवन और सैमसन भारत को पार स्कोर तक ले जाते हैं तो फिर भारतीय टीम जीत सकती है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now