"वह शायद अगले सीजन भी सीएसके में न हो" - रविंद्र जडेजा के बाहर होने के बाद आई बड़ी प्रतिक्रिया 

रविंद्र जडेजा के लिए मौजूदा सीजन बेहद खराब रहा  (PC : iplt20.com)
रविंद्र जडेजा के लिए मौजूदा सीजन बेहद खराब रहा (PC : iplt20.com)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कप्तानी और व्यक्तिगत प्रदर्शन के दबाव से जूझने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बुधवार को अपनी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालाँकि कई क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि फ्रेंचाइजी और जडेजा के बीच तालमेल ठीक नहीं रहा है। कुछ ऐसा ही पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का भी मानना है। चोपड़ा के मुताबिक शायद जडेजा अगले सीजन सीएसके में न दिखाई दें।

ऑलराउंडर खिलाड़ी को सीजन की शुरुआत में टीम कप्तान बनाया गया था। जड्डू की कप्तानी में चेन्नई आठ में से छह मुकाबले हार गई। वहीँ खुद उनका प्रदर्शन भी काफी प्रभावित हुआ। गेंद और बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी उन्होंने कई कैच छोड़े। इसी वजह से एक बार एमएस धोनी की कप्तान के रूप में वापसी हुई।

आकाश चोपड़ा को लगता है कि शायद परदे के पीछे फ्रेंचाइजी और दिग्गज ऑलराउंडर के बीच काफी कुछ चल रहा है। उन्होंने पिछले सीजन टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना का उदाहरण दिया, जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था और वापस खरीदा भी नहीं गया था।

अपने यूट्यूब चैनल पर CSK vs MI मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए चोपड़ा ने जडेजा को लेकर कहा,

जड्डू (जडेजा) इस मैच के लिए नहीं होंगे। लेकिन मुझे ख्याल आ रहा है कि शायद वह अगले साल भी नहीं होंगे। चेन्नई कैंप में ऐसा होता है कि आप ठीक से नहीं जानते कि खिलाड़ी के चोटिल होने या ड्रॉप होने पर क्या हुआ है। ऐसा ही कुछ 2021 में सुरेश रैना के साथ भी हुआ था। कुछ मैचों के बाद उन्होंने अचानक उन्हें बाहर कर दिया।
youtube-cover

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ में रिटेन किया था। इस सीजन उन्होंने चोटिल होने से पहले टीम के लिए सभी मैच खेले थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक कैच लेने के प्रयास में वह चोटिल हो गए थे। देखना दिलचस्प होगा कि आगे जाकर फ्रेंचाइजी और उनके बीच कैसा तालमेल रहता है।

Quick Links