आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगभग प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इस सीजन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए कई लोग शुरूआती आठ मैचों में कप्तानी करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑलराउंडर का बचाव किया है। उनके मुताबिक टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जडेजा को दोषी ठहराना उचित नहीं है। सीएसके अपने 10 मुकाबलों से महज तीन ही जीत पाई है।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को लगता है कि सीएसके ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में ही अपना कॉम्बिनेशन गड़बड़ कर दिया था। उनके मुताबिक मैनेजमेंट को पता होना चाहिए था कि जडेजा को टीम का नेतृत्व करने का अनुभव नहीं है।
अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने बताया कि क्यों रविंद्र जडेजा को चेन्नई के खराब प्रदर्शन के लिए दोषी नहीं ठहराना चाहिए। उन्होंने कहा,
मैं सीएसके की परेशानियों के लिए जडेजा को दोष नहीं दूंगा क्योंकि यह उनकी टीम नहीं है। जब मैंने टीम नहीं बनाई तो सारा दोष मैं क्यों लूंगा? कप्तान जड्डू हमेशा एक प्रश्नचिह्न बनने वाले थे क्योंकि उन्हें किसी भी स्तर पर कप्तानी का अनुभव नहीं है। वहीं आपने एक 'रीयूनियन' टीम बनाई।
जडेजा अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार हैं - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर की अनुपस्थिति टीम को काफी खली। लेकिन उन्होंने आगे कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मामले में उन्होंने जडेजा से बेहतर की उम्मीद थी। चोपड़ा ने कहा,
दीपक चाहर भी चोटिल हो गए और उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रतिस्थापन नहीं मिला। जडेजा जिस एक चीज के लिए जिम्मेदार हैं, वह है उनकी फॉर्म। लेकिन इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि हमें उसे दोष देना चाहिए। जब आप एक मजबूत टीम बनाते हैं, तभी टीम अच्छा करती है। धोनी ने भी एक जीता और एक हारा, है न?