"चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शायद इस बार भी IPL के प्लेऑफ में ना पहुंचे"

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल (IPL) के आगाज से पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम इस सीजन भी आईपीएल के प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाती है तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।

एम एस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके का प्रदर्शन पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था। टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। वो आईपीएल के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी। सीएसके की टीम लीग में सातवें पायदान पर रही। ऐसे में उन्हें इस बार वापसी की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: IPL की प्रमुख टीम में शामिल हुए जेसन रॉय, कर सकते हैं धुआंधार बल्लेबाजी

आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर दी प्रतिक्रिया

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन मिड टेबल की टीम लग रही है। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वो प्लेऑफ के लिए दोबारा क्वालीफाई ना कर पाएं। इस टीम को बेहतर ऑक्शन की जरुत थी और वैसा नहीं हुआ। उनके पहले पांच मैच मुंबई में और फिर उसके बाद चार मुकाबले दिल्ली में हैं। 9 मैच दिल्ली और मुंबई में खेलने की वजह से वो फंस सकते हैं। मुंबई में आपको तेजी से रन बनाने की जरुरत होती है और एक्स्ट्रा फास्ट बॉलिंग भी चाहिए। इसका मतलब ये हुआ कि वहां पर स्विंग गेंदबाजों से काम नहीं चलेगा।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक सीएसके के पास जोश हेजलवुड के रूप में एकमात्र बेहतरीन गति वाला तेज गेंदबाज हैं लेकिन हेजलवुड ने भी अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दो और क्रिकेटर भी ऐसा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े रिकॉर्ड जिन्हें IPL में शायद कोई भी नहीं तोड़ पाएगा

Quick Links