पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में गेंद टर्न होने पर काफी ज्यादा शोर-शराबा मचाया जाता है कि पिच सही नहीं है तो अब क्या केपटाउन की इस पिच को लेकर भी उसी तरह का शोर-शराब होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे। दोनों ही टीमें एक ही दिन में ऑल आउट हो गईं। इसी वजह से काफी चर्चा दोनों टीमों की बल्लेबाजी को लेकर हो रही है।
केपटाउन की पिच को लेकर कोई कुछ क्यों नहीं बोल रहा है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर भारत में इस तरह से एक दिन में 23 विकेट गिरे होते तो अब तक पिच को लेकर काफी हल्ला मचाया जा रहा होता लेकिन साउथ अफ्रीका की इस पिच को लेकर कुछ नहीं कहा जा रहा है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
एक दिन में 23 विकेट गिर गए। साउथ अफ्रीका ने 13 विकेट गंवाए और टीम इंडिया ने भी 10 विकेट गंवा दिए। क्या ये पिच खराब है ? क्या हमें पिच के बारे में बात करनी चाहिए, क्योंकि किसी ने पिच को लेकर कुछ नहीं कहा। अगर भारत में गेंद टर्न होती है और एक ही दिन में 20 विकेट गिर जाते हैं तो फिर काफी हल्ला मचाया जाता है। वेस्टर्न मीडिया कहता है कि भारत खराब पिचों पर खेलकर जीत हासिल करता है लेकिन ये चीज अब साउथ अफ्रीका में हुई है। तो अब क्या कोई कुछ बोलेगा ?
आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर सिमट गई। सिराज ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए। जवाब में भारतीय टीम की भी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया सिर्फ 153 रन ही बना पाई। वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं और अभी भी भारत से 36 रन पीछे हैं।