Indian Team for T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के धमाकेदार मुकाबलों के बीच आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों के स्क्वाड की चर्चा भी तेज हो चुकी है। फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी अपनी-अपनी पसंद के स्क्वाड बता रहे हैं। इस बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपनी पसंद का भारतीय स्क्वाड चुना है, जो जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए होना चाहिए।
जियो सिनेमा पर आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। आकाश ने अपनी टीम में बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को जगह दी है। उन्होंने शुभमन गिल को नजरअंदाज कर दिया है।
बल्लेबाजी के बाद, विकेटकीपर के रूप में आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत और केएल राहुल का चयन किया, जबकि संजू सैमसन को जगह नहीं दी है। आकाश ने अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में तीन ऑलराउंडर्स को जगह दी है, जिसमें शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है।
गेंदबाजों की बात करें तो उन्होंने दो फिरकी गेंदबाज और तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया है। फिरकी गेंदबाजों में आकाश ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को चुना है। वहीं तेज गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और टी नटराजन को जगह दी है।
अपने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से आकाश चोपड़ा ने कई दिग्गजों को चौंका कर रख दिया है। दरअसल, उन्होंने कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों का चयन नहीं किया है, जिनका टी20 वर्ल्ड कप खेलना तय माना जा रहा है। इनमें विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन, ऑलराउंडर में अक्षर पटेल, फिरकी गेंदबाज में रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाजी मोर्चे में मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।
हालांकि, आकाश चोपड़ा के अलावा कई दिग्गजों ने भारत के लिए जो अपना टी20 स्क्वाड बनाया बनाया, उसमें इन खिलाड़ियों को जगह दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के ऐलान के बाद आकाश चोपड़ा द्वारा चुने गए कितने खिलाड़ी टीम में शामिल रहते हैं और कितनों का पत्ता कटता है।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और टी नटराजन