T20 World Cup 2024: संजू सैमसन की बतौर विकेटकीपर जगह कंफर्म! किसका कटेगा स्क्वाड से पत्ता ?

संजू सैमसन की टीम में जगह हुई पक्की (Photo Credit - BCCI)
संजू सैमसन की टीम में जगह हुई पक्की (Photo Credit - BCCI)

Sanju Samson : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडियन टीम के सेलेक्शन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन की जगह पक्की हो गई है। ऐसे में ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। देखने वाली बात होगी कि इनमें से किसका पत्ता साफ होता है।

संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 161.08 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। जबकि केएल राहुल ने 9 मैचों में 144-27 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। केएल राहुल और संजू सैमसन आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है।

हालांकि ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन का सेलेक्शन किया जाएगा, क्योंकि वो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं। वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक ही खिलाड़ी का सेलेक्शन होगा। संजू सैमसन की दावेदारी इसलिए मजबूत है, क्योंकि वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए रन बना रहे हैं। जबकि केएल राहुल ने टॉप ऑर्डर में रन बनाए हैं और इस पोजिशन पर पहले से ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की हो चुकी है।

संजू सैमसन की फैन फॉलोइंग है तगड़ी

संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेल अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। उन्होंने 33 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने भी कई धुआंधार पारियां खेली हैं लेकिन अभी तक उनका सेलेक्शन पक्का नहीं हुआ है। संजू सैमसन के साथ एक चीज ये है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। हर कोई उन्हें टीम में देखना चाहता है। कई बार उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन इस बार फैंस उन्हें जरुर टीम में देखना चाहते हैं और ये एक चीज भी उनके पक्ष में जा सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now