Sanju Samson : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Indian Cricket Team) का ऐलान जल्द ही होने वाला है। वहीं भारतीय टीम के सेलेक्शन से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक दिग्गज विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में जगह नहीं मिलेगी और उनकी बजाय केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा एक खबर ये भी है कि शिवम दुबे का चयन भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में होगा।
संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वो इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैचों में 161.08 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं। जबकि केएल राहुल ने 9 मैचों में 144-27 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। केएल राहुल और संजू सैमसन आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं और कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है।
ऋषभ पंत और केएल राहुल का विकेटकीपर के तौर पर होगा चयन - सोर्स
हालांकि जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन की बजाय केएल राहुल का चयन किया जाएगा। एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक एएनआई से बातचीत के दौरान एक सोर्स ने कहा,
ऋषभ पंत और केएल राहुल का चयन विकेटकीपर्स के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप टीम में किया जा सकता है। शिवम दुबे का भी चयन हो सकता है।
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत टीम के मेन विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर चुके हैं लेकिन केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेटकीपिंग ऑप्शन को लेकर सीधी लड़ाई है। कहा जा रहा है इस वक्त केएल राहुल आगे चल रहे हैं। कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इस वक्त केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप की रेस में संजू सैमसन से आगे चल रहे हैं।
संजू सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेल अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्होंने 33 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 71 रनों की नाबाद पारी खेली।