IPL 2024 : 'T20 वर्ल्ड कप के लिए पहली पसंद'- LSG के खिलाफ संजू सैमसन की तूफानी पारी के बाद फैंस ने की प्रतिक्रियाओं की बारिश

Neeraj
संजू सैमसन मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं (photos: IPL and BCCI)
संजू सैमसन मौजूदा सीजन में जबरदस्त फॉर्म में हैं (photos: IPL and BCCI)

Sanju Samson: आईपीएल 2024 में आज डबल हेडर के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से हुई। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने एलएसजी के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की। राजस्थान की इस जीत के हीरो कप्तान संजू सैमसन रहे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने कप्तान केएल राहुल (76) की पारी की मदद से 196/5 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में राजस्थान ने इस टारगेट को 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

संजू सैमसन ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाये और उनकी पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। सैमसन के अलावा ध्रुव जुरेल ने भी 52* रनों की अहम पारी खेली।

सैमसन की मैच जिताऊ पारी की जमकर तारीफ हो रही है और फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुनने की मांग कर रहे हैं।

संजू सैमसन को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर नजर:

(दिल जीत लिया भाई ने।)

(संजू सैमसन ने इसे शानदार अंदाज में खत्म किया। टी20 वर्ल्ड कप चयन से पहले वह दावेदारी पेश कर रहे हैं।)

(संजू सैमसन को बल्लेबाजी करते हुए देखना वाकई सुखद है। वह वर्ल्ड कप के लिए पहली पसंद होंगे।)

(बिना किसी दूसरे विचार के सैमसन को इस T20 WorldCup 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए। शांत और संयमित संजू सैमसन उस स्थान के हकदार हैं। वह शानदार फॉर्म में है और वह खेल की स्थिति को पढ़ रहे हैं और उसके अनुसार खेल रहे हैं।)

(संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान होना चाहिए।)

(एक केएल राहुल प्रशंसक के रूप में, मेरा मानना है कि संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए की यात्रा करने के लायक हैं। हालांकि ऋषभ पंत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, फिर भी बाएं हाथ और मध्यक्रम के बल्लेबाज होने के नाते, उन्हें दूसरा कीपर होना चाहिए। केएल जल्द ही टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे, हालांकि इस वर्ल्ड कप में नहीं।)

(मुझे एक कारण बताएं कि संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड के लिए पहली पसंद क्यों नहीं होना चाहिए?)

(अगर संजू सैमसन को नहीं चुना गया तो यह अनुचित होगा।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications