पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होने की संभावना को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक टूर्नामेंट का जो इतिहास रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल नहीं होगा।
भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी। अगर पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो फिर इंडिया और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला हो सकता है। हालांकि अभी तक के एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार भी फाइनल मैच नहीं खेला गया है।
इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा - आकाश चोपड़ा
वहीं आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर इतिहास को देखें तो उस हिसाब से इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर हम आज का मैच देखें तो फिर ये सीधा सा मुकाबला है। बड़ी चीज ये है कि टूर्नामेंट का इतिहास कहता है कि भले ही आप कितनी भी कोशिश कर लें इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल नहीं होगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने सुपर 4 में एक जीत दर्ज की है और उनके 2 अंक हैं। कुछ ऐसा ही हाल श्रीलंका का भी है लेकिन उनका नेट रन रेट पाकिस्तान की तुलना में बेहतर है। ऐसे में बाबर आजम की टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला नॉकआउट की तरह है। फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी ही होगी, नहीं तो उन्हें बाहर का रास्ता तय करना होगा। देखने वाली बात होगी कि पहली बार इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल हो पाता है या नहीं।