IPL 2023 : "फिट होने के बावजूद बेन स्टोक्स को नहीं खिलाया जायेगा" - पूर्व खिलाड़ी की CSK vs RR मैच से पहले चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 

बेन स्टोक्स पिछला मुकाबला चोट के कारण नहीं खेले थे
बेन स्टोक्स पिछला मुकाबला चोट के कारण नहीं खेले थे

IPL 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स सीजन का अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी जिसमें उनका सामना राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) से होगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सीएसके के स्क्वाड में शामिल इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा के मुताबिक उन्हें नहीं लगता है कि फिट होने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ स्टोक्स को शुरूआती XI में जगह मिलेगी।

स्टोक्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेला था। कप्तान एमएस धोनी ने जानकारी दी थी कि इंग्लिश ऑलराउंडर पैर में अंगूठे की चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे। वहीं इस बात की संभावना कम ही है कि स्टोक्स राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट हो पाएं।

अपने यूट्यूब चैनल पर CSK vs RR मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि आज चेन्नई के लिए खेलने वाले चार विदेशी खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स का नाम होंगे। चोपड़ा ने कहा,

चेन्नई के पास पिछले मैच में मोइन अली और बेन स्टोक्स नहीं थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि बेन स्टोक्स टीम में होंगे या नहीं। मैं बेन स्टोक्स को खेलते नहीं देखता, भले ही वह उपलब्ध हों। यह भी एक संभावना है।

बेन स्टोक्स अभी तक दो मुकाबले खेले हैं लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला है। दो मुकाबलों में उन्होंने 15 रन बनाये हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मात्र एक ओवर की गेंदबाजी में 18 रन खर्च कर दिए थे।

मोइन अली का खेलना है जरूरी - आकाश चोपड़ा

सीएसके के लिए पिछले मैच में मोइन अली भी नहीं खेले थे। उनकी तबियत ठीक नहीं थी। हालाँकि, आकाश चोपड़ा को लगता है कि चेपॉक में आज मोइन का फिट होना और खेलना टीम के लिहाज से काफी जरूरी है। उन्होंने वजह बताते हुए कहा,

हालांकि, शायद यहाँ मोइन अली के बिना काम न चले। मोइन अली का यहां खेलने के लिए फिट होना जरूरी है, मुझे ऐसा ही लगता है। महीश तीक्षणा भी उपलब्ध हैं। वह न्यूजीलैंड में बेहद किफायती गेंदबाजी करने के बाद यहां आ रहे हैं। इसलिए उन्हें सिसांडा मगाला की जगह मौका मिल सकता है।

Quick Links