दीपक चाहर को IPL 2022 मेगा ऑक्शन का सबसे महंगा भारतीय गेंदबाज बताते हुए पूर्व खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

दीपक चाहर ऑक्शन में काफी महंगे बिक सकते हैं
दीपक चाहर ऑक्शन में काफी महंगे बिक सकते हैं

आईपीएल (IPL) में नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर माने जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) भी इस बार ऑक्शन का हिस्सा होंगे। चाहर के ऑक्शन का हिस्सा होने पर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। चोपड़ा के मुताबिक दीपक चाहर आईपीएल 2022 ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज हो सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में दीपक चाहर को अपने साथ जोड़ा था और तब से वह फ्रेंचाइजी के नई गेंद के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। हालांकि इस बार कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने की वजह से चाहर को रिलीज कर दिया गया।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा को आईपीएल 2022 के ऑक्शन में संभावित सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज को चुनने के लिए कहा गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

बहुत सारे नाम हैं जो उपलब्ध होने जा रहे हैं। भारतीय नामों के लिए कुछ लड़ाई होगी। लेकिन मुझे अभी भी विश्वास है कि दीपक चाहर सबसे महंगे होंगे, ऐसा मेरा मानना है। बहुत सारी टीमें होंगी जो उस पर पैसा लगाएंगी क्योंकि वह तीन ओवर का पावरप्ले बैंक है।
youtube-cover

चोपड़ा ने इस बात का ध्यान दिलाया कि चाहर अपने साथ कई तरह के कौशल लाते हैं। अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने कहा,

वह एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है। भले ही वह महंगा है, वह विकेट लेगा। वह ठीक बल्लेबाजी कर रहा है, और बार-बार अपना मामला आगे बढ़ा रहा है। दीपक चाहर पावरप्ले में मुश्किल ओवर फेंकते हैं; वह एक खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हो रहा है इसलिए मैं ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर के साथ जा रहा हूं।

शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के बीच एक बात समान है - आकाश चोपड़ा

दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों के साथ योगदान दे सकते हैं
दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों के साथ योगदान दे सकते हैं

अन्य गेंदबाजों के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शार्दुल ठाकुर बहुत महंगे बिकेंगे। इस बारे में चोपड़ा ने कहा,

क्या शार्दुल ठाकुर हो सकता है? वह हो सकता है, लेकिन क्या वह सबसे महंगा होगा? ईमानदारी से कहूं तो मैं 100% नहीं कह सकता हूं, क्योंकि वह बीच के ओवरों का गेंदबाज है। उसके और दीपक के बीच एक बात समान है कि दोनों बल्लेबाजी कर सकते हैं। यह उनका एक अतिरिक्त कौशल है, जो शानदार है।

दिग्गज कमेंटेटर ने कुछ और भारतीय गेंदबाजों के नाम बताये जो ऑक्शन में अच्छी धनराशि हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

रविचंद्रन अश्विन चार ओवर का बैंक है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह सबसे महंगे होंगे। राहुल चाहर और युजी चहल महंगे होंगे। हर्षल पटेल भी महंगे होंगे, और पैसा अवेश खान पर भी लगाया जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now