Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद शमी का होगा चयन? पूर्व क्रिकेटर ने किया इनकार; बताई बड़ी वजह

India v England - 5th T20I - Source: Getty
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान मोहम्मद शमी

Aakash Chopra Thinks No Mohammed Shami In Asia Cup 2025: हाल ही में एशिया कप 2025 के कार्यक्रम का आधिकारिक ऐलान हो गया। इस बार टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच भारत की मेजबानी में होगा लेकिन इसके मैच यूएई में खेले जाएंगे। माना जा रहा था कि शायद भारत हिस्सा ना ले क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके सम्बन्ध ठीक नहीं हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला और बीसीसीआई भी खेलने के लिए राजी हो गया है। ऐसे में टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड क्या होगा, इस पर भी सभी की नजर है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का भी बयान आया है और उन्हें लगता है कि स्क्वाड चाहे जो लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह मिलना लगभग असंभव है।

Ad

मोहम्मद शमी ने इसी साल की शुरुआत में इंजरी से रिकवर होकर टीम इंडिया में वापसी की थी और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। इसके बाद, शमी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेले और आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी कुछ मैचों में नजर आए। हालांकि, इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शमी को नहीं चुना गया। आकाश चोपड़ा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा लेकिन शमी को बाहर किया जा सकता है।

एशिया कप के लिए मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह?

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में, आकाश चोपड़ा से एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम के बारे में पूछा गया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह का चयन उनकी उपलब्धता पर निर्भर बताया लेकिन कहा की शमी को जगह मिलना मुश्किल है। चोपड़ा ने कहा:

"बुमराह की उपलब्धता फिर से एक सवाल होगी। अगर वह उपलब्ध हैं, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में नहीं खेलते हैं तो फिर उन्हें एशिया कप खेलना चाहिए। यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह की टीम चुनी जाती है, लेकिन यह पिछली बार चुनी गई टीम से बहुत अलग नहीं होगी। मैं लगभग गारंटी दे सकता हूं कि मोहम्मद शमी उसमें नहीं होंगे क्योंकि शमी को सिर्फ उनकी फिटनेस परखने और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार करने के लिए ही खिलाया जा रहा था। अब वो बस रवाना हो चुकी है, और अगर वो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं हैं, तो मुझे नहीं लगता कि वो इस समय टी20 क्रिकेट खेलेंगे।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications