Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप के आगामी संस्करण के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में खेला जाने वाला ये इवेंट 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, इसका समापन 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी।बता दें कि आज ही एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्वीट करते हुए बता दिया था कि एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक होगा। उन्होंने इवेंट के शेड्यूल का ऐलान जल्द होने की बात कही थी। अब पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों की जानकारी सामने आ गई है।अफगानिस्तान और हांगकांग के मैच से होगी एशिया कप की शुरुआतएशिया कप में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम को रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीम शामिल है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी।14 सितंबर को भारत की पाकिस्तान से होगी टक्करपिछली बार एशिया कप का टाइटल जीतने वाली टीम इंडिया इस बार इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम इंडिया दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी, जिसका सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये मैच 14 सितंबर को होगा। आखिरी बार ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।एशिया कप में होंगे 19 मैचएशिया कप का आयोजन इस बार टी-20 फॉर्मेट में होगा और इसमें कुल 19 मैच खेले जाएंगे, जो कि दुबई में होंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 12 मैच होंगे और हर टीम को 3 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद सुपर 4 में चार टीमें पहुचेंगी। ग्रुप स्टेज के समापन के बाद जो दो-दो टीमें पहले और दूसरे नंबर पर रहेंगी वही सुपर 4 में जगह बनाएंगी।इसके बाद इन 4 टीमों के बीच सुपर 4 में 6 मैच खेले जाएंगे। इसमें जो दो टीमें 2-2 जीतने में सफल रहेंगी। उनके बीच 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। इस लिहाज से देखा जाए, तो भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मैच खेले जा सकते हैं।एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग10 सितंबर: भारत बनाम यूएई11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान19 सितंबर: भारत बनाम ओमानसुपर 4 का शेड्यूल20 सितंबर: बी 1 बनाम बी 221 सितंबर: ए 1 बनाम ए 223 सितंबर: ए 2 बनाम बी 124 सितंबर: ए 1 बनाम बी 225 सितंबर: ए 2 बनाम बी 226 सितंबर: ए 1 बनाम बी 128 सितंबर: फाइनल