India vs Pakistan Match in Asia Cup 2025: क्रिकेट फैंस को ये जानकर बेहद खुशी होगी कि एशिया कप के आयोजन को लेकर जो दिक्कतें सामने आई थीं, वो लगभग खत्म हो गई हैं। बीसीसीआई इस इवेंट की मेजबानी दुबई में करवाने के लिए तैयारी करने वाला है। वही, इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो एशिया कप 2025 में भारत और पकिस्तान की टीमों के बीच महामुकाबला 14 सितम्बर को खेला जा सकता है।9 सितम्बर से शुरू होगा एशिया कप 2025क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में पहले बताया था कि एशिया कप का आयोजन 10 और 28 सितम्बर के बीच होगा। हालांकि, अब ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इसे लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितम्बर से होगी।नकवी ने अपने ट्वीट में लिखा,"मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ACC पुरुष एशिया कप 2025 की तारीखें तय हो गई हैं। यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक चलेगा। हमें क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन देखने का इंतजार है। पूरे शेड्यूल की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।"मालूम हो कि ACC की वार्षिक बैठक के बाद ही बीसीसीआई ने टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए हामी भरी। इसमें बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऑनलाइन हिस्सा लिया था। मीटिंग के दौरान सभी मुद्दों को सुलझाया था और बीसीसीआई ACC के आधिकारिक मंच से टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकती है।14 सितम्बर को खेला जा सकता है भारत-पाकिस्तान मैचफैंस सबसे ज्यादा उत्साहित एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर हैं। रिपोर्ट्स में पहले ही दावा किया जा चुका है कि इवेंट के दौरान इन दोनों टीमों को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितम्बर को होने की उम्मीद है। बता दें कि एशिया कप में 8 टीमों के हिस्सा लेने की खबर सामने आ रही है और इनके बीच कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे।