Asia Cup 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, 8 सितंबर से टूर्नामेंट की होगी शुरुआत! भारत समेत ये आठ टीमें बन सकती हैं हिस्सा

India v Sri Lanka - Asia Cup Final - Source: Getty
एशिया कप का पिछला संस्करण भारत ने जीता था

Asia Cup 2025 Update: भारत का पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ तालमेल सही नहीं चल रहा है। इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने वाला था और लग रहा था कि शायद एशिया कप 2025 को रद्द करना पड़े लेकिन अब शायद बात बनती नजर आ रही है। ढाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग एशिया कप 2025 को लेकर होनी थी, लेकिन इसमें बीसीसीआई ने जानें से इनकार कर दिया था। हालांकि, बाद में जानकारी मिली कि बीसीसीआई इस मीटिंग को ऑनलाइन अटेंड करेगा। इस मीटिंग को 24 जुलाई को होना है। वहीं इस बीच एशिया कप के शेड्यूल और इसमें भाग लेने वाली टीमों को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

Ad

8 सितंबर से शुरू हो सकता है एशिया कप

एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन यूएई के दुबई और अबूधाबी शहर में हो सकता है। रिपोर्ट्स हैं कि टूर्नामेंट की शुरुआत 8 सितंबर से हो सकती है और फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप में आठ टीम नजर आ सकती हैं, जिसमें से पांच फुल मेंबर होंगी, जबकि तीन टीमें एसीसी प्रीमियर कप की विजेता होंगी। फुल मेंबर टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है। वहीं अन्य टीमों में मेजबान यूएई, ओमान और हांगकांग का नाम सामने आ रहा है। बता दें कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। इसी वजह से एशिया कप का फॉर्मेट भी टी20 होगा और फिर टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी।

Ad

पिछले संस्करण को भारत ने किया था अपने नाम

एशिया कप का पिछला संस्करण 2023 में खेला गया था, जो वर्ल्ड कप के पहले वनडे फॉर्मेट में हुआ था। उस संस्करण में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बाजी मारी थी और फाइनल में श्रीलंका को हराया था। उसमें कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान था लेकिन भारत के इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल को अपनाया गया था।। टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे और बाद में खिताब भी अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications