Asia Cup 2025 Could Happen in UAE: इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बीच फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप के आगामी संस्करण का आयोजन सितम्बर में हो सकता है। इस खबर से एशिया कप के चाहने वालों को जरूर राहत मिलेगी।पिछले काफी समय से एशिया कप के आयोजन पर तलवार लटकी हुई है। दरअसल, भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं चाहती। टूर्नामेंट के आयोजन के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एशिया क्रिकेट काउंसिल ने 24 और 25 जुलाई को ढाका में अपनी वार्षिक मीटिंग रखी है। बीसीसीआई ने पहले इस मीटिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक बीसीसीआई ने इस मीटिंग में हिस्सा लेने की हामी भर दी है।दुबई में हो सकता है एशिया कप 2025बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला 24 जुलाई को ढाका में होने वाली इस मीटिंग में ऑनलाइन जुड़ेंगे। अब एशिया कप का आयोजन सितम्बर महीने में दुबई में हो सकता है। इस मीटिंग के जरिए अब रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।गौरतलब हो कि जब पहले बीसीसीआई ने ढाका में होने वाली ACC की मीटिंग में हिस्सा लेने से मना किया था, तो श्रीलंका और अफगानिस्तान ने भी इंडियन बोर्ड का समर्थन किया था। दरअसल, भारत चाहता था कि मीटिंग किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित की जाए, क्योंकि पिछले साल तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश में हालात सामान्य नहीं हैं। इस पूरे घटनाक्रम से पाकिस्तानी बोर्ड चिंता में था, क्योंकि एशिया कप के रद्द या स्थगित होने से उसे भारी नुकसान होना तय था।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ACC की वार्षिक मीटिंग में शामिल होने के लिए बुधवार को बांग्लादेश पहुंचे। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। बीसीसीआई के फैसले से पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने जरूर चैन की सांस ली होगी। अब देखते हैं एशिया कप के आयोजन को लेकर आधिकारिक पुष्टि कब होती है।