"जितेश शर्मा के पास ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका है"- पूर्व खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया 

India Australia Cricket
जितेश शर्मा ने रायपुर में धुंआधार बल्लेबाजी की थी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज (IND vs AUS) के चौथे मुकाबले में विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने एक छोटी लेकिन धुआंधार पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे। भारतीय टीम ने अपने चार विकेट 111 के स्कोर तक गंवा दिए थे और यहाँ से जितेश ने आकर रिंकू सिंह के साथ 56 रन जोड़े और रनों की गति को कम नहीं होने दिया। इस तरह भारत ने एक अच्छा स्कोर बनाया और बाद में मुकाबला अपने नाम भी किया। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने जितेश शर्मा की प्रशंसा की और कहा कि उनके पास ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका है।

रायपुर में खेले गए मुकाबले में जितेश शर्मा ने 19 गेंदों का सामना किया था और 35 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने चौका सिर्फ एक ही लगाया था लेकिन तीन जबरदस्त छक्के लगाए थे और अपनी हिटिंग की काबिलियत दिखाई थी।

भारत के नियमित विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण मैदान से दूर हैं और अभी रिकवरी कर रहे हैं, जबकि दूसरे विकल्प इशान किशन टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, इसी वजह से उन्होंने इस सीरीज के शुरूआती तीन मुकाबलों में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। वहीं जितेश मध्यक्रम में ही खेलते हैं, ऐसे में उन्हें बीच के ओवरों में बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं आएगी। इसी वजह से आकाश चोपड़ा ने उन्हें मौकों का इस्तेमाल करते हुए अपनी जगह पक्की करने की बात कही।

जितेश अगले साल के T20 वर्ल्ड कप की योजनाओं में शामिल हो सकते हैं - आकाश चोपड़ा

जियो सिनेमा पर पांचवें T20I मुकाबले से पहले चोपड़ा ने कहा,

अगर आप इसके बारे में सोचते हैं, तो यह जितेश शर्मा जैसे किसी व्यक्ति के लिए ऋषभ पंत और इशान किशन की अनुपस्थिति में अपनी जगह बनाने का एक वास्तविक अवसर है। ऋषभ पूर्ण फिटनेस हासिल करने से काफी दूर हैं और इशान टॉप ऑर्डर में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आप इशान को पांचवें नंबर पर खेलते हुए नहीं देखते और इसलिए जितेश निचले क्रम में एक मजबूत विकल्प है। लोगों को इसका अहसास नहीं हो रहा है, लेकिन जितेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 की योजनाओं में गंभीरता से शामिल हो सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now