Aakash Chopra on possibility of KKR first retention captain Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने के कारण सभी टीम के रिटेंशन को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स पर भी सभी की नजर है, क्योंकि फ्रेंचाइजी के पास कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं और उनमें से सिर्फ 6 को चुनना आसान काम नहीं होगा। रिटेंशन के नियमों के अनुसार अधिकतम 6 खिलाड़ी (अधिकतम 5 कैप्ड और 2 अनकैप्ड) रिटेंशन या आरटीएम के माध्यम से बरकरार रख सकती है। वहीं फ्रेंचाइजी पहले स्थान पर रिटेन किए गए खिलाड़ी को 18 करोड़ रूपए भुगतान करेगी। चर्चा चल रही है कि शायद केकेआर की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को इतनी भारी कीमत में ना रिटेन करे लेकिन पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की राय अलग है।
चोट के कारण आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर रहने वाले श्रेयस अय्यर ने 2024 के सीजन में वापसी की और कप्तानी भी संभाली। अय्यर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन धमाकेदार रहा और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब भी जीता।
श्रेयस अय्यर को सबसे पहले रिटेन किए जाने के पीछे आकाश चोपड़ा ने दिया खास तर्क
अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने कहा कि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले रिटेंशन होंगे। उन्होंने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा:
"आप सबसे पहले कप्तान को रिटेन करना चाहते हैं, जो श्रेयस अय्यर हैं। अगर 18 करोड़ जाते हैं, तो भी उन्हें रिटेन करना होगा, क्योंकि आपको कप्तान नहीं मिलेगा। वह आपको चैंपियन बनाने वाले कप्तान हैं। गौतम गंभीर के जाने के बाद, कुछ निरंतरता बनाए रखने के लिए अपने कप्तान को बनाए रखें। इसमें कोई शक नहीं कि आपको श्रेयस अय्यर को रिटेन करना चाहिए। आप आरटीएम का उपयोग करके श्रेयस अय्यर को 18 करोड़ में प्राप्त कर सकते हैं लेकिन कप्तान के साथ ऐसा कभी न करें क्योंकि अंततः कई बार भावनाएं भी आहत हो जाती हैं। टीम के मालिक शाहरुख खान से बेहतर भावनाओं को कौन समझ सकता है? इसलिए मुझे लगता है कि वह श्रेयस अय्यर को जाने की अनुमति नहीं देंगे।"
बता दें कि आईपीएल 2024 में कप्तानी के अलावा श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 पारियों में 39 की औसत से 351 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे।