शुभमन गिल और ऋषभ पंत को दिग्गज ने बताया कप्तानी के लिए अपनी पसंद, भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

आकाश चोपड़ा ने कप्तानी को लेकर शुभमन गिल का नाम भी किया शामिल
आकाश चोपड़ा ने कप्तानी को लेकर शुभमन गिल का नाम भी किया शामिल

भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में तीनों प्रारूपों की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास है। हालाँकि, पिछले कुछ समय से टी20 में हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते देखा जा रहा है लेकिन भविष्य में उन्हें तीनों प्रारूपों में कप्तानी का मौका दिया जायेगा, यह कहना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं हैं और वनडे में अभी वापसी की है। ऐसे लम्बे समय के लिए भविष्य में कौन भारतीय टीम की जिम्मेदारी उठा सकता है, इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रूप में दो दावेदार बताये हैं।

जियो सिनेमा के नए शो आकाशवाणी में बोलते हुए, चोपड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हम अभी तक सभी प्रारूपों में एक भी कप्तान देखेंगे। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पांड्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टी20 टीम के कप्तान के रूप में नजर आएंगे।

न्यूज़ 18 की खबर के मुताबिक आकाशवाणी शो पर आकाश चोपड़ा ने कहा,

मुझे नहीं लगता कि हम अभी सभी प्रारूपों के लिए एक भी कप्तान देखेंगे, मुझे लगता है कि वे दिन खत्म हो गए हैं। रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी तक टेस्ट टीम के कप्तान होंगे, यह बदलने वाला नहीं है और यह ऐसे ही रहने वाला है। हार्दिक पांड्या इस समय टी20 फॉर्मेट में कप्तान हैं, और मुझे लगता है कि वो ऐसा करना जारी रखेंगे और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आप पांड्या को भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखेंगे।

आकाश चोपड़ा ने लम्बे समय तक कप्तानी के लिए गिल और पंत को बताया अपनी पसंद

चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप तक वनडे की कप्तानी करना जारी रखेंगे लेकिन लम्बे समय के लिए कप्तानी के दो दावेदार गिल और पंत हैं। उन्होंने कहा,

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप तक कप्तान बने रहेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि लंबे समय में भारत की कप्तानी के में शुभमन गिल और ऋषभ पंत होंगे। ये भविष्य में भारत की कप्तानी के लिए मेरे दो दावेदार हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar