'मैं हाथ जोड़कर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजे जाने का आग्रह करता हूं'

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2021 में सुपर 12 के मुकाबलों से पहले सभी टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने हैं। ख़िताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में उतरी भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और आज टीम दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। पहले अभ्यास मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला था और इसको लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा खुश नहीं दिखाई दिए थे। आज होने वाले अभ्यास मैच में आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट से सूर्यकुमार तथा हार्दिक को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजे जाने का आग्रह किया है ताकि मुख्य मुकाबलों से पहले दोनों बल्लेबाज लय हासिल कर लें।

टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण से पहले भारत अपने दूसरे और अंतिम अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। भारत ने इंग्लैंड को जबरदस्त तरीके से मात दी लेकिन उस मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम में कुछ खास बदलाव नहीं किये गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को ऐसे बल्लेबाजों को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए, जिनका हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है।

अपने यूट्यूब चैनल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वार्म-अप मैच में आकाश चोपड़ा ने उम्मीद जताई कि सूर्यकुमार और हार्दिक को ज्यादा से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी के लिए मिले। उन्होंने कहा,

मैच खत्म करने के लिए आपको लोगों की जरूरत है जो फॉर्म में हों और इसके लिए,मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि उन दोनों [सूर्या और हार्दिक] को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजें। आपने पिछले मैच में एक मौका गंवाया था और आपको हर बार यह मौका नहीं मिलेगा।
youtube-cover

आईपीएल का दूसरा चरण सूर्यकुमार यादव के लिए अच्छा नहीं रहा था - आकाश चोपड़ा

सूर्यकुमार निरंतर रन नहीं बना पाए
सूर्यकुमार निरंतर रन नहीं बना पाए

आईपीएल 2021 का सीजन सूर्यकुमार यादव के लिए उतना अच्छा नहीं रहा, खासकर कि इस सीजन का दूसरा चरण। आखिरी लीग मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ पारी की छोड़ दिया जाए तो उनके बल्ले से बड़े स्कोर नहीं आये। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आकाश चोपड़ा का मानना है कि सूर्यकुमार को क्रीज़ पर अधिक समय बिताने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा,

अगर आप पंत को नंबर 4 पर खिलते हैं तो फिर नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों के पास फॉर्म नहीं है। सूर्यकुमार यादव ने बेशक मुंबई के लिए खेले गए आखिरी मैच में रन बनाए थे, लेकिन आईपीएल का उनका दूसरा चरण एक मैच के अलावा फीका ही रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now