केएल राहुल (KL Rahul) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की धुआंधार पारी खेली, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल को इस साल शायद सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था लेकिन उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 64 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 102 रन बनाए। केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर खेलते हुए शतक लगाने का कारनामा किया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
केएल राहुल टीम के लिए कुछ भी कर सकते हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
केएल राहुल को शायद इस साल सबसे ज्यादा ट्रोल किया गया था लेकिन उन्होंने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। अगर मैं न्युट्रल तरीके से देखूं तो वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही फॉर्मेट में ओपन कर सकते हैं। वो पहले ऐसा किया करते थे और अगर आप अभी उनसे इस बारे में पूछे तो वो इसके लिए तैयार रहेंगे। हालांकि टीम को अभी नंबर 5 पर उनकी जरूरत है, क्योंकि बाकी बल्लेबाज इस पोजिशन पर नहीं खेल सकते हैं। वो कीपर भी नहीं हैं लेकिन कीपर बने। मुझे लगता है कि नाम में ही कुछ है। अगर आपके नाम में राहुल है तो आप बिना किसी स्वार्थ के खेलते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा रहा है। टीम ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है और सभी टीमों को हराया है। हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने पूरी तरह से डॉमिनेट करके जीता है।