साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) ने जिस तरह की पारी खेली, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केएल राहुल की काफी तारीफ की। आकाश चोपड़ा के मुताबिक केएल राहुल ने लगातार टीम इंडिया के लिए रन बनाए हैं लेकिन इसके बावजूद उनके ऊपर सवाल उठाए जाते रहते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचूरियन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सिर्फ 121 रन तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए और यहां से 150 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था। हालांकि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल एक छोर पर टिके रहे और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। वो अभी भी 70 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर केएल राहुल ना होते तो टीम इंडिया अभी तक ऑल आउट हो चुकी होती।
केएल राहुल ने हर जगह रन बनाए हैं - आकाश चोपड़ा
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा,
भारतीय टीम अभी भी गेम से बाहर नहीं हुई है। मेरा ये मानना है कि 208/8 एक अच्छा स्कोर है। ये मैच अभी पूरी तरह से बराबर है। कोई कह रहा था कि केएल राहुल को नहीं खेलना चाहिए, क्योंकि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और उनको अब तक काफी मौके दिए जा चुके हैं। केएल राहुल ने इंग्लैंड में रन बनाए हैं, ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं, मतलब उन्होंने हर जगह पर जाकर रन बनाए हैं लेकिन इसके बावजूद उनके ऊपर सवाल उठते रहते हैं।
आपको बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण जल्दी समाप्त हो गया और स्टंप्स के समय भारत ने 59 ओवर में 208/8 का स्कोर बना लिया था।