पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शुभमन गिल ने रन चेज करते हुए बेहतरीन शतक लगाया और आकाश चोपड़ा के मुताबिक शुभमन गिल की ये पारी उनके दोहरे शतक से भी ज्यादा बेहतरीन पारी है।
शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 133 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 121 रनों की शानदार पारी खेली। एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर पर शुभमन गिल टिके हुए थे। उन्होंने अकेले दम पर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और जब तक वो क्रीज पर थे टीम इंडिया के जीत की उम्मीदें कायम थीं। हालांकि 44वें ओवर में एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे।
शुभमन गिल की ये पारी उनकी सबसे बेस्ट पारी थी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक शुभमन गिल ने काफी मैच्योरिटी के साथ खेला। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
शुभमन गिल ने बहुत ही ज्यादा मैच्योर पारी खेली। इस खिलाड़ी ने वनडे में दोहरा शतक भी लगाया है, वो आपको याद ही होगा। लेकिन उनकी ये पारी उनके दोहरे शतक से भी ज्यादा अच्छी थी। अगर आप कंडीशंस को देखें तो गेंद काफी टर्न हो रही थी और आप पिच पर काफी फंसे हुए थे। नई गेंद से ये मूव भी कर रही थी। लाइट्स के अंदर नई गेंद के खिलाफ बैटिंग करना आसान नहीं होता है और स्पिनर्स ने इसके बाद सबको बैकफुट पर रखा।
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई।