भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup) के फाइनल से पहले श्रीलंका टीम को बड़ी चेतावनी मिली है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो फिर ये मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले बैटिंग करने पर भारतीय टीम एकतरफा जीत हासिल करेगी।
भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। अगर बारिश की वजह से आज मुकाबला नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे भी रखा गया है। इससे पहले जब सुपर-4 स्टेज में भारत और श्रीलंका का मैच हुआ था तो वो काफी रोमांचक रहा था। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी।
रोहित शर्मा करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने फाइनल मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो फिर मेरा मानना है कि वो इस मैच को एकतरफा जीतेंगे। जो भी रन टीम शुरुआत में बनाएगी वो श्रीलंका को उतने रन बनाने नहीं देंगें। मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है कि वो रन चेज नहीं करने देंगे। इसके अलावा टीम अगर पहले बैटिंग करती है तो फिर मुझे बल्लेबाजों पर भी पूरा भरोसा है। रोहित शर्मा को श्रीलंका की टीम काफी पसंद है और अगर भारतीय टीम पहले बैटिंग करती है तो फिर रोहित शर्मा काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करेंगे। शुभमन गिल भी उनके साथ रहेंगे। जिस तरह से शुभमन गिल ने पिछले मैच में स्पिन को खेला उसे देखते हुए आप कह सकते हैं कि उन्हें इन गेंदबाजों के खिलाफ किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा बार एशिया कप का टाइटल जीता है और वो अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे।