आकाश चोपड़ा ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा के मुताबिक तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी
आकाश चोपड़ा के मुताबिक तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हावी रह सकते हैं और वो 10 से ज्यादा विकेट चटकाएंगे। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों को मुंबई की पिच पर मदद मिल सकती है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया मुकाबला रोमांचक तरीके से ड्रॉ रहा था। अब ऐसे में इस टेस्ट मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी। भारतीय टीम जरूर कोशिश करेगी कि अपने घरेलू सरजमीं पर वो न्यूजीलैंड को शिकस्त दें और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत का आगाज करें। दूसरी तरफ मेहमान टीम भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी।

तेज गेंदबाजों को वानखेड़े की पिच पर मदद मिलेगी - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने मुंबई टेस्ट मैच को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

तेज गेंदबाज इस मैच में 10 से ज्यादा विकेट चटकाएंगे। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और वो उसका पूरा फायदा उठाएंगे। हमारे तेज गेंदबाज या फिर उनके तेज गेंदबाज इसका फायदा जरूर उठाएंगे। विरोधी टीम कानपुर में विकेट चटकाकर आ रही है और इसी वजह से वो यहां भी नहीं रुकने वाले हैं।

आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे पहला झटका जल्द ही लग जाएगा। उन्होंने कहा,

पहला विकेट 45 मिनट में ही गिर जाएगा, फिर चाहे हम बैटिंग करें या फिर वो बैटिंग करें। कोई ना कोई एक सलामी बल्लेबाज इस दौरान आउट हो जाएगा। हालांकि देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम की तरफ से इस मुकाबले में कौन सी ओपनिंग जोड़ी रहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment