साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ बढ़त बना लेगी, आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया

साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं
साउथ अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहांसबर्ग टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने दूसरे दिन के खेल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से बढ़त हासिल कर लेगी।

नियमित कप्तान विराट कोहली जोहांसबर्ग में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। इंजरी की वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं। विराट कोहली के ना होने का असर टीम की बल्लेबाजी पर भी देखने को मिला और पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 202 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट पर 35 रन बनाए। डीन एल्गर 11 और कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत से पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका अभी 167 रन पीछे है।

साउथ अफ्रीका 15 से 25 रनों की बढ़त हासिल कर लेगी - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में थोड़ी बहुत बढ़त हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि भारतीय टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका बढ़त हासिल कर लेगी। काफी रन अभी भी बचे हैं और मेजबान टीम ने 35 रन पर एक विकेट गंवा दिया है लेकिन इसके बावजूद मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका की टीम थोड़ी बहुत बढ़त हासिल कर लेगी। ये 15 से 25 रनों की लीड हो सकती है।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को अगर इस मुकाबले में वापसी करनी है तो दूसरे दिन गेंदबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links