आकाश चोपड़ा ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान चेतेश्वर पुजारा

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम 200 रनों की बढ़त तीसरे दिन हासिल कर लेगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी में खेलते हुए स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 85 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारतीय टीम के पास फ़िलहाल 58 रनों की कुल बढ़त है। पुजारा ने 35 रन बनाने के लिए केवल 42 गेंदें ही खेली और इस दौरान सात चौके लगाए। जबकि पहली पारी में वो 33 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे।

भारतीय टीम 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकती है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें चौथी पारी में 200 से ज्यादा रनों के टार्गेट का पीछा करना होगा। उन्होंने कहा,

मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय टीम 200 रनों की बढ़त हासिल कर लेगी। भले ही भारतीय टीम ज्यादा दूर तक ना जा पाए लेकिन 200 का आंकड़ा पार कर सकती है। ये मेरा मानना है। कगिसो रबाडा तीन विकेट चटकाएंगे। वो और भी विकेट चटका सकते हैं। मुझे लगता है कि इस बार वो जल्दी-जल्दी 2-3 विकेट लेंगे।

आपको बता दें कि कगिसो रबाडा ने अभी तक भारतीय टीम की दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं चटकाया है। देखना होगा कि वो दूसरी पारी में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी ताकि साउथ अफ्रीका को जल्द से जल्द ऑल आउट कर इस मुकाबले को अपने नाम कर सके और सीरीज भी जीतें।

Quick Links