पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जोहांसबर्ग टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) थोड़े से रनों से जीत हासिल करेगी। आकाश चोपड़ा को भरोसा है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी।
जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रनों का टार्गेट रखा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने दो विकेट पर 118 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अभी भी 122 रन और चाहिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर 46 और वैन डर डुसेन 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। साउथ अफ्रीका ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी की है और इस वक्त काफी मजबूत स्थिति में हैं। देखने वाली बात होगी कि चौथे दिन भारतीय गेंदबाज उन्हें चुनौती दे पाते हैं या नहीं।
भारतीय टीम रोमांचक जीत हासिल करेगी - आकाश चोपड़ा
हालांकि आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय गेंदबाज चौथे दिन वापसी करेंगे और साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर देंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,
मुझे लगता है कि भारतीय टीम थोड़े से मार्जिन से जीत हासिल करेगी। ये बेहद ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है। एक समय पर हमारे दिमाग में ये ख्याल आएगा कि ये मुकाबला टाई पर समाप्त होगा। कई सारी चीजें इस मुकाबले में हो सकती हैं और काफी दिलचस्प मैच होने वाला है। मेरे हिसाब से डीन एल्गर 70 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे लेकिन शतक नहीं बना पाएंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर दो और विकेट चटकाएंगे। इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी तीन या उससे ज्यादा विकेट लेंगे।
आपको बता दें कि अगर भारतीय टीम ये मुकाबला जीतती है तो फिर सीरीज उनके नाम हो जाएगी और ये पहली बार होगा जब साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी।