पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाले वॉर्म-अप मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मैच से पहले अपनी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस अभ्यास मैच में गेंदबाजी जरूर करेंगे भले ही वो केवल दो ही ओवर बॉलिंग करें।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हार्दिक पांड्या निश्चित तौर पर दो ओवर गेंदबाजी करेंगे। वो इससे ज्यादा भी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन दो ओवर तो जरूर करेंगे। अगर वो गेंदबाजी करते हैं तो इससे सबको काफी राहत मिलेगी लेकिन अगर वो बॉलिंग नहीं करते हैं तो फिर कहानी कुछ अलग भी हो सकती है।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने ये भी भविष्यवाणी की कि पावरप्ले में टीमें कितनी विकेट गंवाएंगी। उन्होंने आगे कहा,
पावरप्ले के ओवर्स में तीन - तीन विकेट दोनों ही टीमें गंवाएंगी। तीन से ज्यादा विकेट भी गिर सकते हैं और ऐसा मुझे लगता है।
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को सबसे पहले भारतीय टीम में एक बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया था। हालांकि उन्होंने आईपीएल में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की और ये भी पता नहीं है कि वो वर्ल्ड कप में बॉलिंग करेंगे या नहीं। यही वजह है कि इंडियन सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल की जगह मेन टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल कर लिया।
इससे पहले खबरें आई थीं कि हार्दिक पांड्या अभी गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और इसी वजह से उन्हें सिर्फ बल्ले से मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें सिर्फ एक फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।