भारत और नेपाल के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) में होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
भारत और नेपाल के बीच सोमवार को पल्लेकेले में मुकाबला खेला जाएगा। नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टीम की अगर बात करें तो उनका मैच पाकिस्तान के साथ बेनतीजा रहा था। बारिश की वजह से मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया था। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाज फेल रहे थे। ऐसे में नेपाल के सामने ये बल्लेबाज जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
भारत का टॉप ऑर्डर करेगा बेहतरीन प्रदर्शन - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल इस मैच में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएंगे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
भारत का टॉप-3 पचास प्रतिशत से ज्यादा रन बनाएगा। टॉप-3 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली होंगे। इसके अलावा मेरी दूसरी भविष्यवाणी ये है कि मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव 50 प्रतिशत से ज्यादा विकेट लेंगे। ये तीनों मिलकर नेपाल को समेट देंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि भारतीय टीम को चाहिए कि इस मुकाबले को एक प्रैक्टिस मैच की तरह लें और आगे के मैचों के लिए बेहतर तैयारी करें। उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज या गेंदबाज के तौर पर इस मैच में आप ज्यादा से ज्यादा समय मैदान में बिताइए। उन चीजों पर काम कीजिए जो आप पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ करना चाहते हैं। ये मुकाबले उसी के लिए ही हैं।