पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद को रिटेन करना चाहिए और जिनके लिए राइट टू मैच का प्रयोग करना चाहिए।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का एनालिसिस किया। उनके मुताबिक कप्तान डेविड वॉर्नर और राशिद खान को निश्चित तौर पर सनराइजर्स द्वारा रिटेन किया जाना चाहिए। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन के लिए उन्हें राइट टू मैच का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा " डेविड वॉर्नर और राशिद खान दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटेन करने के लिए मैं सबसे आगे रखुंगा। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन का नंबर आता है। इनमें से एक खिलाड़ी को मैं रिटेन करुंगा और दूसरे के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करुंगा।"
आकाश चोपड़ा ने इसके अलावा मनीष पांडे को भी रिटेन करने की बात कही और केन विलियमसन को भी टीम के साथ बनाए रखने का सुझाव सनराइजर्स की टीम को दिया।
उन्होंने कहा "मनीष पांडे को भी मैं रिटेन करुंगा और ये मेरे 5 अहम खिलाड़ी होंगे जिनके इर्द-गिर्द मैं टीम बनाना चाहुंगा। इसके अलावा किसी भी तरह सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी को केन विलियमसन को टीम में बनाए रखना होगा, क्योंकि वो एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: मेरा अभी भी मानना है कि एबी डीविलियर्स वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं - मार्क बाउचर
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। अब अगले सीजन वो इससे आगे जरुर बढ़ना चाहेंगे लेकिन उससे पहले शायद उन्हें मेगा ऑक्शन से होकर गुजरना पड़े। अगर मेगा ऑक्शन हुआ तो सनराइजर्स के सामने ओवरसीज खिलाड़ियों के चयन को लेकर एक बड़ी चुनौती रहेगी।
कप्तान डेविड वॉर्नर और राशिद खान निश्चित तौर पर रिटेन किए जाएंगे। ऐसे में देखना ये है कि जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन और जेसन होल्डर में से किसे सनराइजर्स की टीम बरकरार रखना चाहती है।
ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने डेविड वॉर्नर के साथ जो बर्न्स से ओपनिंग कराए जाने का किया समर्थन