आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा फायदा मिल सकता है

आईपीएल
आईपीएल

आईपीएल का आयोजन इस बार यूएई में होना है और इसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इस बार के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को ज्यादा फायदा मिल सकता है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि दोनों ही टीमों में शानदार स्पिनर हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि यूएई में होने की वजह से इस बार किसी एक टीम को ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा।

पिछले 12 सालों में जो कुछ भी हुआ, उसे आपको भूलने की जरुरत है। अगर इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में होता है तो फिर किसी टीम को कोई ज्यादा फायदा नहीं मिलेगा। अगर आप न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलते हैं तो फिर आपको पास कोई होम सपोर्ट नहीं होगा और ना ही वहां की पिचें आपके फेवर में होंगी। हर टीम बराबरी पर रहेगी। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप क्लास टीमें हैं और अगर उनकी शुरुआत धीमी भी रहती है तो भी वो आगे कवर कर लेंगी।
आरसीबी की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है। पिछले सीजन में उन्हें अपने होम ग्राउंड में बस 3 ही मैचों में जीत मिली थी। उनके पास गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प नहीं हैं लेकिन यूएई में उनको फायदा मिल सकता है क्योंकि वहां के मैदान काफी बड़े हैं। इसलिए मुझे लगता है कि आरसीबी को यूएई में आईपीएल का आयोजन होने से फायदा मिलेगा।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि दिल्ली और मुंबई की टीम में बेहतरीन स्पिनर हैं

आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को भी यूएई में आईपीएल का फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: आमिर सोहेल ने 1999 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की हार की वजह बताई

किंग्स इलेवन पंजाब को भी फायदा होगा, क्योंकि उनकी टीम में ग्लेन मैक्सवेल हैं और उनका रिकॉर्ड यूएई में काफी अच्छा है। पंजाब की स्पिन गेंदबाजी अच्छी है और वो इस सीजन भारी पड़ सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की भी स्पिन गेंदबाजी काफी अच्छी है और इसी वजह से उनको भी फायदा हो सकता है। उनकी टीम में रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, संदीप लामिचाने और अक्षर पटेल जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की रेस में थे- क्विंटन डी कॉक

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता