पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आमिर सोहेल ने कहा कि टीम चयन में काफी गलतियां की गई थी और यही टीम की हार की मुख्य वजह बनी।अपने यू-ट्यूब चैनल पर आमिर सोहेल ने बताया कि पाकिस्तान की टीम क्यों 1999 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई थी। आमिर सोहेल ने कहा कि टीम का चयन सही तरह से नहीं हुआ था और बैटिंग ऑर्डर में भी लगातार बदलाव किए गए और यही टीम की हार की वजह बना।ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने की रेस में थे- क्विंटन डी कॉकअगर पहले ही मैच से उठाकर आप स्कोरकार्ड को देखें तो पता चलेगा कि बैटिंग ऑर्डर में लगातार बदलाव किए गए। खिलाड़ियों पर लगातार भरोसा नहीं जताया गया।आमिर सोहेल ने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मोहम्मद यूसुफ को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी।1999 के वर्ल्ड कप में मोहम्मद यूसुफ मिडिल ऑर्डर में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। अगर पूरे वर्ल्ड कप का स्कोरकार्ड उठाकर देखें तो साफ पता चलता है कि मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा था। एजाज अहमद रन नहीं बना रहे थे, यहां तक कि इंजमाम उल हक ने 2-3 मैचों में रन बनाए थे लेकिन सुपर 8 में वो भी रन बनाने में नाकाम रहे थे। मेरे हिसाब से उन्होंने 41 रन भारत के खिलाफ और 80 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे।❇️ Inzamam-ul-Haq ➞ 81(104)❇️ Wasim Akram ➞ 4/40#OnThisDay in 1999, Pakistan churned out an all-round performance to defeat Australia by 10 runs in a Men's Cricket World Cup group game 👏 pic.twitter.com/7bX4KL1Q41— Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 23, 2020अगर मैं कप्तान होता तो शाहिद अफरीदी की जगह मोहम्मद यूसुफ का चयन करता- आमिर सोहेलआमिर सोहेल ने कहा कि जो खिलाड़ी फॉर्म में था उनका चयन नहीं हुआ,एजाज अहमद और इंजमाम उल हक के ऊपर टीम काफी निर्भर थी लेकिन वो अच्छे फॉर्म में नहीं थे। मिडिल ऑर्डर बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर रहा था, इसलिए मोहम्मद यूसुफ को खिलाना चाहिए था क्योंकि वो अच्छा खेल रहे थे। आपने शाहिद अफरीदी को चुना जो ना तो बैटिंग कर पा रहे थे और ना ही बॉलिंग कर पा रहे थे। अगर मैं कप्तान होता तो फिर शाहिद अफरीदी की जगह मोहम्मद यूसुफ का चयन करता।ये भी पढ़ें: 'टी20 वर्ल्ड कप को आईपीएल के लिए स्थगित किया गया है'