हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पांड्या का परफॉर्मेंस उस तरह से नहीं रहा है, जैसा होना चाहिए। आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से उतना ज्यादा योगदान नहीं दे पा रहे हैं लेकिन कोई इस चीज पर ध्यान ही नहीं दे रहा है।
वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर टीम की सबसे बड़ी उम्मीद हैं। हालांकि हाल ही में वेस्टइंडीज टूर पर हार्दिक का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है जितना होना चाहिए।
हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट उतना अच्छा नहीं रहा है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक हार्दिक पांड्या एक पैकेज के रूप में उस तरह का परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहे हैं जितनी ज्यादा उम्मीद उनसे है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
बॉलिंग और बैटिंग का एक पैकेज होता है। मुझे लगता है कि आप हार्दिक पांड्या से इससे ज्यादा उम्मीद करते हैं। अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। जब हमें वनडे मैचों में भी हार मिली थी तब भी ज्यादा बात यंगस्टर्स को लेकर हो रही थी। हालांकि फोकस हार्दिक पांड्या पर होना चाहिए क्योंकि वो टीम के बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं। अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में हाल ही में उन्होंने 52 गेंद पर 70 रन बनाए थे। इसके अलावा उनके बल्ले से उतनी बड़ी पारी नहीं निकली है। वहीं हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट भी उतना अच्छा नहीं रहा है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। हार्दिक पांड्या फिनिशर के तौर पर खेलने वाले हैं और वहां पर स्ट्राइक रेट की अहमियत काफी ज्यादा हो जाती है।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या अब एशिया कप में खेलते हुए दिखेंगे और वहां पर उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।