Champions Trophy 2025 Indian Team : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान किया गया। इसके बाद भारतीय स्क्वाड को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस तरह का स्क्वाड चुना गया है, उसे देखते हुए लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वाली गलती भारत ने एक बार फिर से कर दी है।
दरअसल टीम इंडिया के स्क्वाड में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए महज तीन ही तेज गेंदबाजों का चयन किया गया है। अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को ही केवल सेलेक्ट किया गया है। जबकि स्पिनर्स की अगर बात करें तो चार स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह मिली है। ऐसे में इस स्क्वाड पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं कि केवल स्पिन गेंदबाजों पर ही ज्यादा जोर क्यों दिया गया।
चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम की तुलना बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम से की है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
आठवें नंबर पर टीम को बैटिंग की जरूरत थी और इसी वजह से रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर तीनों का चयन कर लिया गया। इसकी बजाय आप तेज गेंदबाज का चयन कर सकते थे। अगर आपको स्पिनर की जरूरत थी तो वरुण चक्रवर्ती को चुनना चाहिए था। ये तीनों स्पिनर जो सेलेक्ट किए गए हैं वो डिफेंसिव ऑप्शन हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बल्लेबाजी में हमने वो कॉन्फिडेंस की कमी देखी थी। हमें आठवें नंबर पर बैटिंग की जरूरत है, इसलिए ऐसे गेंदबाजों का चयन किया जा रहा है जो बैटिंग भी कर सकें। मुझे लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह इस टीम में भी वही हो रहा है। यह सही चीज नहीं है। आपको अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा जताना ही होगा और ऐसे गेंदबाजों का चयन करना होगा जो विकेट ले सकें। दुबई में थोड़ी ठंड पड़ेगी और इसी वजह से रात में ओस भी गिर सकती है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी। दुबई में स्पिनर्स को उतनी ज्यादा मदद नहीं मिलती है।