चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के स्क्वाड से कितनी अलग है इस बार की भारतीय टीम, जानिए कौन सा दल है ज्यादा मजबूत?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाएगा

Team India Champions Trophy 2017 vs 2025 Squad Comparison: चैंपियंस ट्रॉफी की गिनती आईसीसी के प्रमुख टूर्नामेंट्स में होती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले हर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने का सपना देखता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार 2017 में हुआ था। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का अगला एडिशन खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार भी 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।

बीसीसीआई ने इस मेगा इवेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई ऐसे खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है, जो 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा रहे थे। इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

आइए तुलना के जरिए समझें भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2017 vs 2025 में से कौन सा स्क्वाड ज्यादा मजबूत लग रहा है

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया का स्क्वाड

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका मिला था। केदार जाधव और मनीष पांडे जैसे विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने उतरे थे।

ओपनर्स: 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने संभाली थी।

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव और मनीष पांडे।

ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युवराज सिंह।

स्पिन गेंदबाज: रविचंद्रन अश्विन।

तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्‍वर कुमार मोहम्‍मद शमी।

इस स्क्वाड के साथ टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और टीम फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, फाइनल मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन के प्रदर्शन से भारतीय फैंस काफी खुश थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

ओपनर्स: रोहित शर्मा और शुभमन गिल।

मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत।

ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल।

स्पिनर: कुलदीप यादव।

तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

दोनों स्क्वाड की तुलना की जाए, तो काफी बदलाव देखने को मिलता है। सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी में है। 2017 में विराट कोहली टीम के कप्तान थे और इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

वहीं, आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। दरअसल, बुमराह और शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में इनके टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने का खतरा भी बना रहेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications