"इंग्लैंड की टीम उतनी अच्छी नहीं है जितनी लोग बात करते हैं"

Nitesh
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही है जितना लोग उनके बारे में बात करते हैं। उनके मुताबिक इंग्लैंड की टीम में कई दिग्गज नाम नहीं हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ ग्रुप 1 में है। पहले राउंड के मैचों के बाद दो और टीम भी इस ग्रुप का हिस्सा होंगी। इंग्लैंड की टीम आज अपना पहला वॉर्म-अप मुकाबला भारत के साथ खेलेगी। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नहीं होने से इंग्लैंड कमजोर हो गई है - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के ना होने से इंग्लैंड की टीम अब उतनी मजबूत नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा "सब लोग कह रहे हैं कि इंग्लैंड एक काफी जबरदस्त टीम है लेकिन जब आप ध्यान से उनकी टीम को देखते हैं तो फिर लगता है कि वो एक अच्छी टीम नहीं हैं। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स टीम में नहीं हैं। टीम पहले जितनी मजबूत हुआ करती थी उतनी मजबूत अब नहीं रह गई है। जिन ग्राउंड्स पर वो खेल रहे हैं क्या उसके लिए उनके पास सही टीम है। उनके पास कुछ बड़े हिटर जरूर हैं लेकिन गेंद जब रुककर आती है तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।"

इंग्लैंड के लिए इयोन मोर्गन की फॉर्म चिंता का विषय है। मोर्गन आईपीएल में भी बिलकुल नहीं चले हैं। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन के साथ भी यही समस्या रही है। जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और सैम करन को इंग्लिश टीम निश्चित रूप से मिस करेगी।

Quick Links