भारत के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो कैरेबियाई टीम के इस परफॉर्मेंस से हैरान नहीं हैं क्योंकि उनका लेवल अब पहले जैसा नहीं रहा है और पिछले 10 साल से ये टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक दोनों टीमों को देखते हुए इस तरह की चीजें पहले से ही तय लग रही थीं।
वेस्टइंडीज का परफॉर्मेंस खेल के पहले दिन काफी खराब रहा। टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाकर सिमट गई। जिसके जवाब में पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। अपना डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 40 एवं रोहित शर्मा 35 रन बनाकर नाबाद थे।
वेस्टइंडीज के क्रिकेट का लेवल काफी नीचे चला गया है - आकाश चोपड़ा
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
व्यक्तिग तौर पर मैं इस परफॉर्मेंस से हैरान नहीं हूं। जब वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पिच में थोड़ी नमी थी तभी ऐसा लग रहा था कि पहले सेशन में ही तीन-चार विकेट गिर जाएंगे और ऐसा ही हुआ। ये भी लगा था कि शायद आज ही भारत की बल्लेबाजी आ जाए और वो भी हुआ। वेस्टइंडीज के इस परफॉर्मेंस पर इसलिए हैरानी नहीं है क्योंकि उनका लेवल काफी नीचे चला गया है, इसमें कोई शक ही नहीं है। पिछले 10 साल से ये टीम ट्रांजिशन के दौर से गुजर रही है और दूसरी तरफ वो टीम है जो लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद आ रही है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज पिछले दो दशक से भारत को टेस्ट सीरीज में हरा नहीं पाई है और इस बार भी इसकी उम्मीद नहीं दिख रही है।