IPL 2023 में आज के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स (KKR vs CSK) का सामना करेगी। इस मुकाबले से पूर्व आकाश चोपड़ा ने दो बार की चैंपियन केकेआर को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को बल्लेबाजी में ऊपर भेजने की बात कही है।
ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले को जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। टीम छह मुकाबलों में दो जीत से चार अंक लेकर आठवें स्थान पर है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा रहा है और टीम छह मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।
लिटन दास को बाहर करके एक विदेशी गेंदबाज खिलाना होगा - आकाश चोपड़ा
KKR vs CSK मुकाबले का अपने यूट्यूब चैनल पर प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने कहा कि टीम को एक विदेशी गेंदबाज लाना हो और इसके लिए उन्हें लिटन दास को बाहर करना होगा, साथ ही उन्होंने आंद्रे रसेल को ज्यादा नीचे न भेजने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा,
कोलकाता पहले ही काफी बदलाव कर चुका है। क्या वे और अधिक बदलाव करेंगे? हम वास्तव में नहीं जानते। आप लिटन दास और जेसन रॉय की नई सलामी जोड़ी के साथ गए थे लेकिन आपको इस पिच पर एक विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत होगी। आपको लोकी फर्ग्यूसन या टिम साउदी में से किसी एक को खिलाना चाहिए। इसके लिए आपको एक विदेशी बल्लेबाज को बाहर रखना होगा। लिटन दास ही बाहर जाएंगे और जगदीसन विकेटकीपिंग कर सकते हैं क्योंकि जेसन रॉय ने पिछले मैच में रन बनाए थे।
वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा से एक बार फिर आपको रनों की उम्मीद होगी क्योंकि यह मैदान उनके खेलने के अंदाज को सूट करता है। आंद्रे रसेल को नंबर 8 पर न भेजें।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के आंद्रे रसेल को नंबर पर भेजा गया था। उन्होंने शुरू में समय लिया और अंत में कुछ बड़े शॉट खेलकर 31 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाये थे।