आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC Womens T20 World Cup 2023) में आज भारत का सफर शुरू होने वाला है। आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ होने वाला है। ग्रुप बी की ये दोनों टीम साउथ अफ्रीका के केप टाउन में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि भारत पहले मुकाबले में फेवरेट के तौर पर उतरेगा।
भारत-पाकिस्तान का कोई भी मैच छोटा नहीं होता। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आंकड़े और फॉर्म दोनों पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम से बेहतर हैं। हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस बड़े मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है। उनकी स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना चोट की वजह से इस अहम मैच से पहले बाहर हो गई हैं।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन सभी मुद्दों पर बात की है। उन्होंने कहा कि भारत इस मैच में आगे रहेगा, लेकिन फिर भी उन्हें विपक्षी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा,
स्मृति मंधाना चोटिल हो गई हैं, जिससे भारत को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, हरमनप्रीत खेल रही हैं, जो एक अच्छी बात है। यह भारत-पाकिस्तान का मैच है। यह वर्ल्ड कप का मैच है। आप बाकी कुछ भी हारो, लेकिन ये वाला मैच मत हारना, वैसे हम हारेंगे भी नहीं। टीम हमारी तगड़ी है। भारत फेवरेट के तौर पर वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगी, लेकिन आप किसी भी मैच को हल्के में नहीं ले सकते और खासतौर पर भारत-पाकिस्तान के मैच को तो बिल्कुल नहीं।
रेणुका सिंह से होंगी बड़ी उम्मीदें
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने भारत की गेंदबाजी पर चर्चा की और उन्हें उम्मीद है कि रेणुका सिंह नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर सकती है। उन्होंने कहा,
जब गेंदबाजी की बात आएगी, तो भारत रेणुका सिंह ठाकुर की तरफ देखेगा। जब आप साउथ अफ्रीका में खेल रहे हो और पाकिस्तान आपके सामने है, तो आप उम्मीद करते हो कि आप उन्हें स्विंग के साथ फंसा सकते हो। फिर हमारे बाएं हाथ के पेसर भी हैं, उन पर भी नजरें होंगी।
आपको बता दें कि आज शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय टीम रेनुका सिंह के अलावा सीम बॉलिंग ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को भी खेलने का मौका दे सकती है। इनके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी तो अनुभवी शिखा पांडे को मौका मिलेगा या लेफ्ट-आर्म पेसर अंजलि सरवानी को।
भारत की स्पिन गेंदबाजी में आकाश चोपड़ा को देविका वैद्य से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा,
आप स्पिन विभाग में राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य को देखेंगे। मुझे देविका वैद्य से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि उनमें कुछ अलग बात है। उन्होंने लगभग क्रिकेट छोड़ ही दिया था और फिर उस स्टेज से वापसी की और फिर दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा।