"जिमी नीशम ने दिखाया कि पारी भी जिंदगी की तरह होनी चाहिए, ज्यादा लंबी ना हो लेकिन यादगार हो"

Nitesh
जिमी नीशम ने धुआंधार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया
जिमी नीशम ने धुआंधार पारी खेलकर टीम को मैच जिताया

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने जिस तरह की पारी खेली उसकी काफी तारीफ हो रही है। हर कोई नीशम की पारी को गेम चेंजिंग बता रहा है। वहीं आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी नीशम को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नीशम ने छोटी लेकिन यादगार पारी खेली और इसी तरह जिंदगी भी होनी चाहिए।

इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के लिए एक समय मुश्किलें खड़ी कर दी थीं लेकिन जिमी नीशम ने क्रीज पर जाकर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने 11 गेंद में ही 27 रन की पारी खेलते हुए कीवी टीम को पूरी तरह से मैच में वापस ला दिया। क्रिस जॉर्डन के ओवर में जिमी नीशम और डैरिल मिचेल ने मिलकर 23 रन बटोरे और यहीं से मैच का पासा पूरी तरह से पलट गया। आखिरी 3 ओवरों में 60 के करीब रन बनाकर न्यूजीलैंड ने शानदार तरीके से जीत हासिल की।

जिमी नीशम ने अपनी पारी से मैच का पासा पलट दिया - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने जिमी नीशम की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "हालांकि डैरिल मिचेल आखिर तक क्रीज पर टिके रहे लेकिन जिमी नीशम की पारी ने दिखाया कि पारी भी जिंदगी की तरह होनी चाहिए, ज्यादा लंबी ना हो लेकिन यादगार हो।"

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 166/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। डैरिल मिचेल ने 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाया। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची है।

Quick Links